top of page

Navratri Ashtami Puja: महाअष्टमी के दिन इन कार्यों से होती हैं मां भगवती प्रसन्न

  • Acharyaa Tanvee
  • Oct 2, 2022
  • 3 min read

Navratri 2022 Ashtami Puja: हिंदू धर्म में नवरात्र महापर्व के अंतिम 2 दिन अर्थात अष्टमी और नवमी तिथि को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन मां भगवती के सिद्ध स्वरूपों की पूजा की जाती है और मां दुर्गा से उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की जाती है। इस बार शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि 3 अक्टूबर 2022 (Navratri 2022 Ashtami Tithi) को है। इस दिन को दुर्गाष्टमी अथवा दुर्गोत्सव के नाम से भी जाना जाता है।


अष्टमी तिथि के दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है और व्रत का पालन किया जाता है। मान्यता है कि महागौरी को प्रसन्न करने से जीवन में सभी प्रकार की दुख-दर्द दूर हो जाते हैं और सभी काम सफल होते हैं। इसके साथ शास्त्रों में कुछ ऐसे उपायों को भी बताया गया है जिसे महाअष्टमी के दिन करने से बहुत शुभ माना जाता है।


जरूर करें कन्या पूजन (सुख-समृद्धि पाने का उपाय)

महाअष्टमी और महानवमी के दिन कन्या पूजन का विशेष महत्व है। इस दिन नौ कन्या और एक बटुक को बिठाकर भोग लगाया जाता है और उन्हें विदा करने से पहले दक्षिणा अथवा उपहार दी जाती है। ऐसा करने से माता प्रसन्न होती हैं।


हवन से होगा लाभ (Navratri 2022 Upay)

हिंदू धर्म में हवन को बहुत ही पवित्र माना गया है। मां दुर्गा को समर्पित हवन करने से सभी प्रकार के कष्ट दूर हो जाते हैं और घर-परिवार में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। मान्यता यह भी है कि हवन के बिना नवरात्र का व्रत पूर्ण नहीं होता है। अष्टमी तिथि को संधि काल में हवन करना शुभ माना गया है। बता दें कि जब अष्टमी समाप्त होने में अंतिम 24 मिनट और नवमी शुरू होने में शुरुआती 24 मिनट का समय होता है, उस बीच के समय को संधि काल कहा जाता है।


करें सोलह श्रृंगार का दान

महाअष्टमी पर्व के दिन मां दुर्गा को सोलह श्रृंगार अर्पित करने से विशेष लाभ होता है। साथ ही इस दिन सुहागिन महिलाओं को श्रृंगार की चीजों का दान करने से भी सौभाग्य में वृद्धि होती है।


करें शनिदेव की पूजा (Ashtami Puja)

अष्टमी तिथि के दिन शनि की महादशा से मुक्ति पाने के लिए मां भगवती के साथ-साथ शनिदेव की पूजा भी जरूर करनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि मां दुर्गा सभी नौ ग्रहों को नियंत्रित करने की शक्ति रखती हैं। इसलिए ऐसा करने से शनि दोष का प्रभाव कम हो जाता है।


सफलता पाने का उपाय

अष्‍टमी की रात देवी की पूजा बहुत महत्‍व है. नवरात्रि की अष्‍टमी की रात को मां दुर्गा की तस्‍वीर के आगे एक कलश में अशोक के पेड़ के 9 पत्‍ते डालकर ब्राह्मी, माहेश्वरी, कौमारी, वैष्णवी, वारही, नरसिंही, इंद्राणी और चामुंडा देवी का आह्वान करें. फिर दुर्गा सप्तशती के मंत्रों का 108 बार जाप करें. इसके बाद रात को 12 बजे घर के मुख्य द्वार पर गाय के घी का दीप जलाएं और पूरे घर में कलश का जल छिड़क दें. यह उपाय आपको हर काम में सफलता दिलाएगा।


जॉब-बिजनेस में सफलता पाने का उपाय

यदि तमाम कोशिशों के बाद व्यापार या नौकरी में तरक्की नहीं मिल पा रही है तो अष्टमी के दिन सूर्योदय से पहले स्‍नान करके लाल रंग के कपड़े पहन लें. फिर लाल रंग की चुनरी में सिक्के और बताशे रखकर देवी मां को अर्पित करें. इससे सारी बाधाएं दूर होंगी और सफलता मिलने लगेगी।


संकट-विपत्तियां दूर करने का उपाय

दुर्गा अष्टमी के दिन पीपल के 11 पत्‍तों पर घी और सिंदूर मिलाकर राम का नाम लिखें. फिर इन्‍हें हनुमान जी को अर्पित करें. हर संकट दूर हो जाएगा।




 
 
 

Comments


© 2025 by Astro Tanvee. Proudly created with wix.com

bottom of page